organic ad

पौड़ी की नैसर्गिक सुंदरता के दर्शन अब फिल्म के माध्यम से कर सकेंगे देश विदेश के लोग -मुंबई से फिल्म डायरेक्टर हर्ष वर्धन पहुंचे पौड़ी

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics
हर्ष सिंह फिल्म डायरेक्टर मुंबई

पौड़ीपौड़ी की वादियां यहां प्राकृतिक सुंदरता के नजारे जल्द ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने वाली फिल्म में नजर आयेंगे दअरसल पौड़ी में इन दिनों मुम्बई से पहुंचे फिल्म के डयारेक्टर द्वारा WHEEL OF CIVILIZATION नाम की फिल्म के लिये इन दिनों यहां के बेहतर लोकेशन तलाशी जा रही है इस फिल्म के लिये लोकेशन की तलाश में जुटे मुम्बई फिल्म सीटी से पौड़ी पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर हर्ष सिंह ने बताया कि पहाडों की परिस्थ्ति और यहां की सुंदरता पर आधारित इस फिल्म के लिये उन्हे पौड़ी से बेहतर लोकेशन नहीं मिल सकती इसलिये वे इस फिल्म पौड़ी की वादियों में फरमा रहे हैं जिसमें फिल्म की शूटिंग यहां बेहतर लोकेशन के मिलने पर जल्द शुरू करवाई जायेगी और लोकेशन फाईनल हो जाने के बाद मुम्बई से कलाकारों को जल्द ही फिल्म की शूटिंग के लिये बुलाया जायेगा उन्होने बताया कि इस फिल्म को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्माया जायेगा ।

ये पूरी फिल्म पहाडों की भौगोलिक परिस्थितियों पर आधारित है जिसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर ने दी फिल्म में पहाड की अलौकिक सुंदरता को तो दर्शाया ही गया साथ ही यहां के विषम परिस्थितियों को दर्शाया गया जिसमें गर्मी के मौसम में किस तरह से धधकते जंगल प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाती और पहाडवासियो को कितनी विषम परिस्थति का सामान पहाड में रहकर करना पडता है ये सब फिल्म में दर्शाया जायेगा उन्होने फिल्म की कुछ कहानी को पेश करते हुए बताया कि बाहरी शहर से कुछ परिवार जब पहाड पहुंचते हैं तो यहां के आलौकिक सुंदरता उन्हे पहाड का कायल कर देती है जिस कारण ये परिवार पहाह में ही बस जाते है और यहीं अपनी पढाई को पूरा करते हुए सम्पूर्ण जीवन यापन पहाड वासियों के तहर की पहाड में रहकर करते है फिल्म के डायरेक्टर हर्ष सिंह ने बताया कि इस फिल्म के जरिये पहाडवासियों को भी फिल्म में काफी हद तक फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक काम भी दिया जायेगा जिससे उन्हे फिल्म पूरी होने तक रोजगार मिल पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *