रामरतन सिह पंवार/जखोली
- चिरबटिया मे ग्रामीणों का तीसरे दिन भी धरना जारी
- जनता के आन्दोलन को समर्थन देने पहुंचे काग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजीव कडांरी।
- काग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण व प्रदेश सचिव विशाल रावत ने भी दिया धरने को समर्थन।
जखोली- चिरबटिया मे बंद पड़े राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को पुनः संचालित करने हेहु स्थान चिरबटिया मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता द्वारा 18 सितंबर से क्रमिक अनशन शूरु किया या है वही 20 सितंबर को तीसरे दिन भी ग्रामीणो का धरना जारी रहा धरने मे राजेन्द्र सिह मेहरा, महाराज सिंह, मेहरा,पूर्व प्रधान सुबदेई देबी, पूर्वा देबी कैन्तूरा,बसन्ती देबी,भगवान सिंह, भूपेंद्र सिह, दीपक सिह सहित आठ लोग क्रमिक अनशन बैठे है।
ही धरने पर बैठे व्यक्तियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी माँग पूरी नही कर देती और चिरबटिया मे बंद पड़े आई टी आई मे छात्रो को प्रवेश देकर प्रशिक्षण शूरू नही कर देती तब तक हमारा ये धरना जारी रहेगा, आपको बता दे कि सरकार पहाड़ों मे व्यावसायिक शिक्षा को बढावा देने के लिए भले ही लाख दावा क्यों न करे लेकिन सरकार के सारे दावे खोखले सावित हो रहे,साथ ही धरना स्थल पर बैठे जन विकास संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष बैशाखी लाल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, सैन सिह मेहरा व प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा ने अपने एक वक्तव्य मे कहा है कि आई टी आई को बंद करने मे सरकार का अहम भूमिका रही है इसके साथ साथ इस संस्थान मे दुर्गम के नाम पर नौकरी कर रहे जो कि वर्तमान समय मे रुद्रप्रयाग के आई टी आई मे अपनी सेवाये दे रहे है उनकी भी बिशेष भूमिका सावित हो रहा है, चिरबटिया मे चल रहे धरने को समर्थन देने पूर्व केबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि राजीव कंडारी भी पहुंचे है उन्होने आन्दोलनकारियो को अपना पूर्ण सहयोग करने की बात धरना स्थल पर कही,साथ ही मातवर सिह कडांरी ने श्रम एवं विभाग के सचिव को सेवायोजन विभाग को पत्र लिखकर बताया है कि मेरे द्वारा तीस वर्ष पूर्व चिरबटिया मे इस आई टी आई की स्थापना की गई थी जो कि आज बंद कर दिया गया है जबकि चिरबटिया मे स्थित जन विकास संस्थान के अध्यक्ष भवन को आई टी आई को संचालित करने हेतू निशुल्क देने हेतू लिखित रुप मे श्रम विभाग को भी दिया है लेकिन आज तक संस्थान मे प्रवेश देने से समंधित कोई कार्यवाही नही की
जिससे कि केबिनेट मंत्री ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर कर जनता गुमराह कर रही है , यह भी अवगत कर दे कि काग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण और प्रदेश सचिव विशाल रावत ने भी आन्दोलन को अपना समर्थन दिया धरना स्थल पर काग्रेस के प्रदेश सचिव और वर्तमान मे हल्द्वानी के सहप्रभारी राजीव कडांरी, सामाजिक कार्यकर्ता दिवान सिह मेंगवाल, आनंद सिह बिष्ट, हयात सिह कडांरी, कुबँर सिह कैन्तूरा,सैन सिह मेहरा, सम्पूर्ण सिह कैन्तूरा,
प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा, बुढना के क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधि बिरेन्द्र सिह कडंवाल ,जगत सिह कडंवाल आदि मौजूद थे