organic ad

पौड़ी विधायक मुकेश कोली और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी ने पौड़ी यूनाइटेड क्लब के कोच रवि रावत को दिए फुटबॉल किट और ड्रेस कोड

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी में फुटबॉल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे रवि रावत को आज पौड़ी विधायक व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गणेश नेगी ने बच्चों के लिए 25 फुटबॉल के साथ ड्रेस कोड वितरित की। जिससे बच्चों को भविष्य में अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए कोई भी दिक्कतें ना आ पाए। बताते चलें कि रवि रावत
पौड़ी के 70 से 80 बच्चों निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे। जिसे देखते हुए आज पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने रवि रावत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रवि रावत बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के लिए जो भी संभव मदद होगी वह करने के लिए तैयार हैं वही मुकेश कोली ने बताया कि आने वाले समय में वह एक भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता कंडोलिया ग्राउंड में करवाएंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को भी एक मौका मिल पाए
वही इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अपना सहयोग देने की बात कही वहीं आज उन्होंने सभी बच्चों को ड्रेस कोड भी वितरित की, उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए जो कार्य रवि रावत कर रहे हैं उस को आगे बढ़ाने के लिए जो भी संभव मदद होगी वह उसे करने के लिए तैयार हैं गणेश नेगी ने बताया कि पौड़ी का इतिहास फुटबॉल मैं पहले से ही स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है जिसे तराशने के कार्य रवि रावत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इसी ग्राउंड से कई पौड़ी के युवा आज उच्च संस्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फिर वह चाहे गढ़वाल राइफल में अपनी सेवाएं देने की बात हो या अन्य संस्थानों पर लेकिन फुटबॉल में पौड़ी का युवा हर जगह अपना लोहा मनाता दिख रहा है उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि भारतीय फुटबॉल टीम में आने वाले समय में यही बच्चे पौड़ी का नाम रोशन करते हुए नजर आएंगे।वही इस मौके पर पौड़ी फुटबॉल यूनाइटेड क्लब के कोच रवि रावत में पौड़ी विधायक और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गणेश नेगी का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी बच्चों के लिए सहयोग देने की बात कही।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *