देहरादून–आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर मैं उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है और स्थाई अध्यक्ष न बनाकर पार्टी ने तीन कार्यकारी अध्यक्ष को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी है आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर सीएम के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं जिसके चलते उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है । एसएस कलेर ने कहा की चुनाव तैयारी के कारण मुझे पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तिफा देना पड़ा । , वही सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा की भाजपा के साथ चुनाव लड़ना एक बड़ा चेलेंज है, जिसकी जिम्मेदारी एसएस कलेर ले रहे है.. साथ ही उन्होंने कहा की कही सीएम खटीमा की सीट को छोड़कर डीडीहाट की सीट पर चुनाव न लड़े आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलियर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वहीं विपक्षी पापार्टियों का कहना है कि आप पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है जिसके चलते कलेर ने इस्तीफा दिया और इस्तीफे देते वक्त अपनी अनदेखी का आरोप लगाया है। वहीं एसएस कलियर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि अभी तो चुनाव भी नजदीक नहीं आए हैं और आम आदमी पार्टी की स्थिति भी इतनी मजबूत भी नहीं हुई है, और दूसरी तरफ उनके अध्यक्ष ने अभी से आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।