दीपक कैंतुरा/देहरादून
- रैबार पहाड़ की आप से अपील दिव्या की अधिक से अधिक मदद करें
जखोली- भले इंसान किसी के सुख में साथ न दे लेकिन इंसान को दुख में जरुर साथ देना चाहिए एक छोटी सी भी मदत उस दुखी इंसान और उसके परिवार को बड़ी सहायता पहुंचा सकता है और हमारी मदद से किसी का दुख दूर या हल्का होता है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता है।ऐसी मदद की दरकरार है जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के लुठियाग चिरबटिया खल्वा निवासी शिव सिंह मेहरा की पुत्री दिव्या का एम्स ऋषिकेश में पिछले दो माह से इलाज चल रहा है.
.जिसके मस्तिष्क के दो ऑपरेशन हो चुके हैं और अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। और दिव्या अभी भी कोमा में है .. वहीं आपको बता दें कि परिवार की स्थिति बड़ी दयनीय है .. और लड़की के पिता शिव सिंह मेहरा पिछले दो साल से घर में बेरोजगार है.. और बेटी का इलाज के लिए लाखों रुपए के कर्जदार हो चुके हैं और स्थिति इतनी दयनीय हो गई की घर में अब दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है.. नगेला देवता संघर्ष एवं विकास समिति ने सबसे अपील की कि इस बच्ची की मदद के लिए अपना सहयोग करें …वहीं रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल आप से अपील करता है कि इस बच्ची की मदद के लिए अधिक से अधिक सहयोग करके बच्ची के जीवन को बचाएं …
आपकी एक छोटी सी आर्थिक सहायता इस बच्ची की जिंदगी को बचा सकती है।
1– खाता संख्या- 404302010062305
खाता धारक – संजू देवी पत्नी श्री शिव सिंह
2- खाता संख्या- 404302010064842
खाताधारक- दिव्या पुत्री संजू देवी
(दोनों खातों का ifsc एक ही है जो कि निम्न उल्लेखित है)
Ifsc- UBIN0540439
शाखा- बुढ़ना लस्या, रुद्रप्रयाग
9873756961शिव सिंह मेहरा
7253979218