रामरतन सिह पंवार/जखोली
जखोली- राजकीय महाविद्यालय जखोली (रुद्रप्रयाग) में फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कु० माधुरी ने हरी झंडी दिखाकर किया उन्होंने कहा कि समाज में विधार्थीयो व अन्य लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग, खेल, व्यायाम आदि शारीरिक गतिविधियां करना जरुरी है जिससे उनकी फिटनेस बनेगी और शारीरिक व मानसिक स्वस्थ समाज का विकास होगा।
साथ ही वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेश चंद्र ने सभी छात्र छात्राओं को फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं फिट तो रहेगा इंडिया फिट। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ० बबीत कुमार बिहान ने सभी विद्यार्थियों अन्य विद्वानगणो सहित फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का सफल नेतृत्व किया और बताया कि फिटनेस हमारे स्वस्थ व समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है। पहले से लेकर वर्तमान तक हमारी संस्कृति में फिटनेस पर ज्यादा जोर दिया गया है जिसकी परिणति वर्तमान में ओलंपिक खेलों में भारतीयों के प्रदर्शन में भी दिखती है लेकिन वर्तमान में ज्यादा ध्यान देने की ओर जरूरत है, जिससे हमारे विद्यार्थी नई पीढ़ी का नई दिशा के साथ फिट रहकर महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। शुभ अवसर पर डॉ० नंदलाल, डॉ० सुभाष कुमार, डॉ०विकास शुक्ला, डॉ० भारती, डॉ० मीनाक्षी शर्मा, डॉ सुमित बिजल्वाण,कुमारी सोनम, श्री महावीर लाल, श्री करण पंवार, श्री देवेंद्र, श्री बृजमोहन, श्री धनवीर लाल आदि एनएसएस व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और अंत में प्राचार्य डॉ (कु०)माधुरी जी ने योग व खेल को विद्यार्थियों के जीवन के लिए आवश्यक रूप में और सुधार करने की जरूरत है बताया।