organic ad

हिंदी साहित्य भारती टिहरी जिले की कार्यकारिणी बैठक में कई साहित्यकारों ने किया प्रतिभाग

शनिवार को हिंदी साहित्य भारती जिला टिहरी कार्यकारिणी की परिचयात्मक बैठक जिलाध्यक्ष हिंदी साहित्य भारती टिहरी गढ़वाल विजय प्रकाश रतूड़ी जी की अध्यक्षता में हुई, बैठक का संचालन जिला महामंत्री हिन्दी साहित्य भारती जिला टिहरी, बेलीराम कनस्वाल जी द्वारा किया गया, केंद्रीय उपाध्यक्ष हिंदी साहित्य भारती एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी प्रोफेसर नरेश मिश्र बैठक के मुख्य अतिथि, प्रांतीय अध्यक्ष हिंदी साहित्य भारती उत्तराखंड डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल बैठक के अतिविशिष्ट अतिथि, एवं महामंत्री हिन्दी साहित्य भारती उत्तराखंड प्रांत (केंद्रीय संयोजिका पत्र लेखन अभियान),डॉ कविता भट्ट’शैलपुत्री’ कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं, बैठक की शुरुआत श्रीमती अंशी कमल जी के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई, श्रीमती ममता जोशी जी ने मातृ वंदना बोली, श्रीमती विजय लक्ष्मी डबराल ने स्वागत भाषण पढ़ा, तत पश्चात आपसी परिचय के बाद आदरणीय मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि और विशिष्ट अतिथि जी ने हिंदी साहित्य भारती के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा की प्रतिष्ठा ही हमारा दायित्व एवं संकल्प है, कार्यक्रम में मधुर वादिनी तिवाड़ी , भागवत प्रसाद सुरीरा ,आदि कार्यकारिणी के सदस्यों भी अपने विचार रखे।
इस परिचय बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

electronics
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *