रामरतन सिंह पंवार/ जखोली
- चिरबटिया में बंद किए गए आई टी आई को खुलवाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि
- करेंगे जनादोंलन और आमरण अनशन
- • उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
- • ज्ञापन में जनपद रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपद के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर
- • रैबार पहाड़ ने इस संबध में जब रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी से बात की तो उनहोने कहा की मैंने इस प्रस्ताव को सीएम के पास रखा था जिसका सीएम सहाब ने सकारात्मक रिस्पॉस दिया और 22 सितंबर को सीएम धामी रुद्रप्रयाग के दौरे पर हैं और इस बात को प्रमुखता से उनके सामने रखा जायेगा.. वहीं आंदोलन और आमरण अनशन पर पूछे सवाल पर विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि और जनता जल्दबाजी न करें जल्द चिरबटिया आईटीआई को पुन चालू किया जायेगा।
- जखोली-जनपद रुद्रप्रयाग और टिहरी सीमा के मध्य स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जिसकी स्थापना क्षेत्रीय जनता की माँग पर सन 1992 मे चिरबटिया मे एन सी बीटी मान्यता के साथ हुई थी और वर्तमान समय मे यानी बर्ष 2019 में 29 साल बाद इस आईटीआई मे प्रवेश बंद के साथ साथ संस्थान को उतराखंड सरकार ने बंद कर दिया,भले ही यह संस्थान किराये के भवन मे संचालित हो रहा था… मगर आई टी आई मे मे प्रवेश के दौरान प्रशिक्षण बराबर चल रहा था…अवगत करा दे कि इस संस्थान का एक मात्र मकसद सीमान्त गाँवो मे रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ना था लेकिन इतने पुराने आई टी आई को बंद करने का आखिर सरकार का क्या कारण रहा..यह भी हम आपको यह भी बता दें कि इस सरकार ने इस बंद किये गये संस्थान को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जनता मांग करती आ रही है.. मगर सरकार तंत्र कोई सुनने को तैयार नही है.जिस संबध में शुक्रवार को .. जनपद रूद्रप्रयाग और टिहरी जनपद के प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रुप से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को जखोली उपजिलाधिकारी के माध्यम से बंद पड़े आई टी आई को पुनः खोले जाने व संस्थान छात्रो को समयावधि से पहले प्रवेश दिलवा कर प्रशिक्षण शूरू करवाने एक ज्ञापन सौपा, ज्ञापन मे.. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस प्रकार से आई टी आई का बंद हो जाना सरकार की मनसा पर सवालिया निशान उठ रहे है…. जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन मे कहा है कि अगर शासन प्रशासन चिरबटिया मे बंद पड़े आई टी आई मे अगर 15 सितंबर तक प्रवेश फार्म नही भेजे गये और और छात्रो को आई टी आई मे प्रवेश नही दिया गया तो 18 सितंबर से मुख्य बाजार चिरबटिया मे समस्त क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर जनादोंलन के साथ अनिशिचत कालीन हड़ताल की जायेगी। अगर इससे बात नही बनी तो फिर आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारीआ जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन मे लुठियाग के प्रधान दिनेश कैंतूरा,क्षेत्रपंचायत सदस्य शशी देबी, प्रधान पालाकुराली कमला देबी,ग्राम प्रधान तितराणा नेलचामी टि ग ग्राम प्रधान बुढना आरती देबी, चकरेड़ा टि ग की क्षेत्रपंचायत सदस्य शैला देबी,प्रधान गोर्ती, धनकुराली के प्रधानमंत्री धूम सिह राणा सुनिल सिह कैन्तूरा,गजेन्द्र सिह,धनबीर आदि के हस्ताक्षर मौजूद है