organic ad

बधाणी छेनागाड़ मोटर मार्ग निर्माण का मेरा सपना आज20 साल के बाद भी अधूरा-मातबर सिंह कंडारी

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दिया जनता के आन्दोलन को अपना समर्थन
  • अगर सरकार ने माँगे नही मानी तो पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भी आमरण अनशन की चेतावनी

रामरतन सिंह पंवार/जखोली

electronics
मुख्यमंत्री को लिखा ग्राम प्रधानो ने पत्र

जखोली-क्षेत्रीय माँगो को लेकर
बागंर क्षेत्र का अनिश्चित कालीन हड़ताल व क्रमिक अनशन नवे भी दिन भी जारी रहा यह धरना बागंर विकास सघर्ष समिति के बैनर तले 1 सितंबर से शूरु किया गया था,आपको बता दे कि बागंर बिकास संघर्ष समिति ने बधाणी छेनागाड़ मोटर मार्ग निर्माण किये जाने तथा बरसीर बधाणीताल को हाट मिक्सिंग किये जाने से समन्धित ज्ञापन नौ सितंबर को अपनी माँगो को लेकर अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल व क्रमिक अनशन मे बैठे सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव प्रसाद सेमवाल सहित समस्त जनप्रतिनिधियो व क्षेत्रीय जनता ने माँगो के निराकरण हेतू एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के माध्यम से सौपा,साथ ज्ञापन की एक-एक प्रति क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी, जिलाधिकारी मनुज गोयल,प्रभागीय वनाधिकारी,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहित निर्वाचन आयोग को भी दिया गया,क्षेत्रीय जनता का कहना है कि बागंर पट्टी की जनता लगातार बीस साल से बधाणी से छेनागाड़
मोटर मार्ग निर्माण किये जाने व बरसीर-बधाणी मोटर मार्ग को हाट मिक्सिंग करने की माँग सरकार से लगातार करते आ रहे है, लेकिन शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दिया,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनतांत्रिक के द्वारा विशाल जनाक्रोश रैली भी निकाली गयी लेकिन सरकार द्वारा
क्षेत्रीय माँगो को लेकर अभी तक कोई ठोस निर्णय नही लिया गया
लेकिन फिर भी बागंर के समस्त जनप्रतिनिधियों व जनता ने नौ दिन से चल रहे इस आन्दोलन को शिथिलता देते हुए शासन प्रशासन को 8 नवम्बर का समय देते हुए व उक्त माँगो पर शासनादेश जारी करने की माँग की गयीं,उन्होने कहा कि अगर 8 नवम्बर तक शासन ने शासनादेश थारी नही किया तो पुनः एक बार क्षेत्रीय जनता 9 नवम्बर सेइसी स्थान मे आमरण अनशन शूरु करेगीतथा आने वाले विधानसभा चुनाव मे चुनाव बहिष्कार करेगें वही पूर्व केविनेट मंत्री मातबर सिह कंडारी ने भी बांगर क्षेत्र मे पहुंच कर बागंर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले चलाये जा रहे इस आन्दोलन को अपना समर्थन दिया,धरना स्थल पर कैबिनेट मंत्री ने जनता के सम्मुख कहा कि
विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही के करण आज तक वन भूमि को स्वीकृति न मिलने के कारण बधाणी -छेनागाड़ मोटर मार्ग का निर्माण अधर मे लटका हुआ है। जबकि मोटर के लिए वन भूमि की स्वीकृति तत्काल मिल जानी चहिए थी,साथ ही मातबर सिह कडांरी ने ये भी कहा है कि अगर दो माह के अन्दरसरकार द्वारा माँगो पर कोई का ठोस कार्यवाही नही करती है तो मजबूरन मुझे भी बागंर की जनता के साथ आमरण
अनशन बैठना पड़ेगा,इस मौके पर संजय सेमवाल प्रधान कोट,
सरबीर सिह मेगंवाल प्रधान गेंठाणा,गिरीश बेरवाण सामाजिक कार्यकर्ता भुनालगाँव,पुनीता सेमवाल क्षेत्रपंचायत कोट बागंर,
दीपा देबी प्रधान जख्वाड़ी तल्ली
विनोद लाल,भगत सिह मेगंवाल
बिच्छना देबी प्रधान खलियाण सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *