organic ad

बांगर क्षेत्र में छेनागाड़-बधाणी ताल के आन्दोलन कर रहे लोगों को मिला लक्ष्मी राणा का साथ

रामरतन सिह पंवार/जखोली



जखोली-बधाणीताल छेनागाड़ मोटर मार्ग मोटर मार्ग एवं बरसीर से -बधाणी तक मोटर मार्ग को हाट मिक्सिंग किये जाने के समन्ध मे आज छठवे दिन भी बागंर क्षेत्र के ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन भूखहड़ताल जारी रही वही इस मौके पर रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा ने भूखहड़ताल पर बैठे बागंर क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव प्रसाद सेमवाल तथा कमल सिह मेगंवाल को धरना स्थल पर जाकर आंदोलनकारियो को अपना समर्थन दिया।सुश्री लक्ष्मी राणा ने छेनागाड़ मोटर मार्ग के निर्माण किये जाने से समन्धित विषय पर धरनास्थल पर मौजूद आन्दोलनकारियो के सम्मुख समस्याओं पर चर्चा कर
बधाणीताल छेणागाड़ मोटर मार्ग
के समंध मे जो वन विभाग से समन्धित आपत्तियां थी शीघ्र ही उसके निराकरण करने हेतू उतराखंड सरकार मे वन मंत्री डाo।हरक सिह रावत से दूरभाष पर बात चीत करवा कर आन्दोनरत जनता की समस्याओं
के समाधान के लिए माँग की साथ पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ने आन्दोलन स्थल पर अपनी माँगो को लेकर आन्दोनरत बागंर की समस्त जनता को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के मै हमेशा जनता के साथ हूँ साथ आन्दोलनकारी चिरंजीव प्रसाद सेमवाल का कहना है कि इस लड़ाई को हम समस्त जनता साथ मिलकर लड़ रहे ,ये जनता की जायज माँग है
और राजनिति से हट कर बागंर क्षेत्र की जनता अपनी माँगो को लेकर लड़ाई लड़ती रहेगी,इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर सिह पवांर,सुश्री लक्ष्मी राणा पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष, पूर्व उप जेष्ट प्रमुख चैन सिह पवांर, कालीचरण रावत,अजयपाल सिह रावत,नरेन्द्र सिह रौथाण अध्यक्ष बागंर विकास समिति सहित क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एव जनता उपस्थित थी।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *