organic ad

अब राज्य में हो सकेंगी शादी ये हैं शर्त-देखें और क्या खास निर्णय रहे कैबिनेट बैठक में

देहरादून




  • सीएम आवास में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई सम्पन्न।।


  •   क़रीब तीन घंटे चली बैठक।।




  • कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।।


  • शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक कर रहे हैं ब्रीफिंग।।



  • 15 तारीख को मिली भारत सरकार की गाइड लाइन को मनाना होगा राज्य को।।



  • राज्य में हो सकेंगी अब शादी


  • जिसमे 5 व्यक्ति से ज़्यादा नही होंगे शामिल, घर के अंदर होगा समारोह, डीएम से लेनी होगी अनुमति


  • राज्य में शराब की दुकान रहेंगी बंद।।
  • मनरेगा के काम चलता रहेगा


  • पशु चार की कमी नही है,आवारा पशु के लिए भी चार उपलब्ध किया जाएगा


  • केदारनाथ और बदरीनाथ के रावल लाने के लिए सड़क मार्ग से लाने पर चल रहा है विचार


केदारनाथ के कपाट खुलने के लिए मान्यता के अनुसार किसी को भी रावल की जगह पर नॉमिनेट किया जा सकता इसलिए कपाट कोन खोलेगा इस पर विचार चल रहा है


  • बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि आगे बढ़ने पर किया जा रहा है अध्ययन,टिहरी राजपरिवार तिथि को बढ़ा सकते है आगे,अगर तिथि नही बढ़ी आगे तो तय तिथि पर ही नॉमिनेट ही खोल सकते है कपाट


electronics
  • बद्रीनाथ और केदारनाथ के रावल उत्तराखंड पहुंचने पर किया जयेगा कैरोनटाईन



  • अंत्येष्ठि के लिए 20 आदमी से ज़्यादा इक्कठा नही होंगे।।


  • सभी को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना होगा।।


  • सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा।।


  • सार्वजनकि स्थलों पर 5 से ज़्यादा आदमी प्रतिबंधित।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *