प्रसिद्ध कथा ब्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने सीएम राहत कोष में दिए पचास हजार रुपए

प्रसिद्ध कथा ब्यास आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ ने मुख्यमंत्री मंत्री राहत कोष में 50000( पचास हजार रुपए)  की धन राशि दान स्वरूप जमा की।

electronics
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को 50000 का चेक सौंपते आचार्य ममगाईं




 कोरोना महामारी के संकट से निबटने के लिए मुख्यमंत्री  के प्रयासों की प्रशंसा की।

देहरादून:  20 अप्रैल: ज्योतिष पीठ  कथा ब्यास पदवी से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में 50000 पचास हजार रुपए की की धन राशि दान दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही देश-  प्रदेश से  कोरोना
महामारी का संकट टल जायेगा।

उन्होंने कहा कि  पचास हजार की धन राशि बतौर मुख्य मंत्री राहत कोष में दान दी है जो कि इस महामारी के विरूद्ध हो रहे यज्ञ में एक छोटी आहुति के समान है।

आचार्य ममगाईं ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयाशों से उत्तराखंड प्रदेश जल्दी कोरोना मुक्त हो जायेगा इसमें सभी लोगों द्वारा  लाक डाउन का पालन एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा सरकारी एडवाइजरी का पालन आवश्यक है।
 यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध कथा ब्यास आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ को प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री  भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *