देहरादून-उत्तराखंड के प्रवासी बृहस्पतिवार को दो बसों में सवार होकर पुणे से बागेश्वर आ रहे थे। रात करीब 8:30 बजे मध्य प्रदेश के गुना जिले में इनकी एक बस ट्राले से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में पुणे के चालक समेत जिले के कुल 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें चालक समेत गरुड़ के चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
और इन सभी को गुना के अस्पताल पहुंचाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।