- हमें कोरोना से लड़ना इंसान से नहीं
- हमें प्रवासियों के साथ भेदभाव नहीं करना है हमें अपना समझना है
- प्रवासियों को 14 दिन होम क्वांरटीन जरूरी
- सामाजिक नियमों का पालन करें
- प्रवासियों का आना भी जरुरी कोरोना से लड़ना भी जरुरी
दीपक कैन्तुरा (रैबार पहाड़ का)
उत्तराखंड में लगातार विगत कुछ दिनों से कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है । कुछ दिनों पहले एसे लग रहा था कि उत्तराखंड जल्दी कोरोना मुक्त होने वाला है।पर विगत दिनों से जैसे जैसे प्रवासी घर आरहे हैं वैसे वैसे अब कोरोना पहाड़ भी चढ़ने लग गया है। बात करें पौड़ी की तो पौड़ी सबसे सुरक्षित था पर अब पौड़ी में भी धीरे धीरे कोरोना पांव पसार रहा है। पिछले दिनों उत्तरकाशी उधम सिंह नगर हल्द्वानी में भी प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है । हम सबको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है प्रवासियों को भी नियमों के पालन करना चाहिए और सुरक्षा के लिहाज से 14दिन क्वांरटीन जरूरी है और हम लोगों को प्रवासियों के साथ भेद भाव न करके करना है हमें इंसान से नहीं कोरोना से लड़ना है।
आज कुल दो लोगो मे हुई कोरोना की पुष्टि ।
25वर्षीय युवक में हुई कोरोना की पुष्टि ।
गुरुग्राम से आया ता युवक ।
प्रदेश में 80 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या