देहरादून कोरोना से जुड़ी आज की बड़ी खबर सबसे पहले।
4 डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए।
ये सभी दून के कोविड केयर सेंटर में तैनात है।
Cmo बीसी रमोला ने इसे गम्भीरता से लिया।
बोले 33 में से 17 कर्मियों की रिपोर्ट postive आना शक पैदा कर रहा है।
ये सारे टेस्ट दोबारा कराये जाने पर विचार कर रहे है।
आज आयी रिपोर्ट चंडीगढ़ की निजी लैब से आई है।