बीती शाम को जिला मुख्यालय पौड़ी में एक निजी चैनल के पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था, आरोप था कि पौड़ी के सबदरखाल क्षेत्र के कुंडी गांव के प्रधान पति जसवीर ने एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ फोन में गाली गलौज कर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी।
पत्रकार का कसूर केवल इतना था कि पत्रकार ने प्रधान पति को यह सूचना देने के लिए फोन किया कि उनके गांव की एक महिला क्वारंटिन सेंटर में बेसुध पड़ी हुई है, पत्रकार के बस इतना कहने भर से प्रधान पति आग बबूला हो गया था और पत्रकार को अशब्द के साथ उसके साथ गाली-गलौज करने लगा।
प्रधान पति द्वारा लिखा गया माफ़ी नामा |
मगर आज पत्रकारों का आक्रोश देखते हुए प्रधानपति ने मुख्यलय पहुँच लिखित में पत्र देकर पत्रकार से माफी मांगी ओर भविष्य में इस तरह की हर्गत न करने की बात कही। लिखित में माफी मांगने के बाद पत्रकारों का आक्रोश शांत हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी ओर एसएसपी पौड़ी ने पहले ही कार्यवाही करने की बात कह दी थी,मगर आरोपी द्वारा लिखित में माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया।