स्वामि विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालयपिपल कोटी के प्रांगण मे पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम बढ़-चढ़कर की है सरकारी गैर सरकारी गांव नगर विद्यालय क्षेत्रों में सभी लोग कर रहे हैं सभी धन्यवाद के पात्र हैं कर्म में बद्रीनाथ धाम से वृक्षारोपण की शुरुआत चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद मंगाई 16 तारीख 9:00 बजे प्रातः करेंगे इससे पूर्व पीपलकोटी गेस्ट हाउस में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अतुल शाही जी से वार्ता क्षेत्र के विकास कोविड-19 में कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए सेवा कार्य पर चर्चा हुई आने वाले 2022 में बढ़-चढ़कर कार्यकर्ता भारी बहु मतों से हमारे भाजपा के विधायक जीत कर आए प्रचंड बहुमत पार्टी के लिए सभी कार्यकर्ता जमीनी कार्य जैसे करते आए हैं वैसे ही करेंगे हमारे यहां संगठन ही सब कुछ पार्टी के लिए होता है वृक्षारोपण के लिए आचार्य ममगाईं नहीं कहा की एक वृक्ष हवा पत्ते घास पर्यावरण अनेक लाभ देने वाला है सभी लोगों को अपने गांव मोहल्ले बढ़-चढ़कर एक व्यक्ति को एक या एक से अधिक वृक्षों को हो लगाने का संकल्प लेना चाहिए जिससे पशुओं का चारा दूषित पर्यावरण से बचाव दार भिक्षुओं से फल कईला वृक्षारोपण से होता है हमारे कार्यकर्ताओं ने संक्रमण के समय पर मोदी रसोई से लेकर अनेक जनहित के कार्य जमीनी स्तर पर किए हैं कहीं लोग इन कार्यों से बौखलाए हमारी पार्टी हमारी सरकार सेवा कार्य में और सब तक लाभ पहुंचे जनहित के कार्यों में संलग्न अताशी काम करते हैं जो बोलते हैं सो करते हैं जो कभी नहीं हुआ सो हमारे भारतीय जनता पार्टी का जब जब आना हुआ चाहे अटल जी की सरकार में पहाड़ों में रोड़ों का विस्तार हो जय ऑल वेदर रोड हो मोदी सरकार में चारधाम रेलवे लाइन हो घर-घर सड़क गांव गांव सड़क पानी बिजली दूर-दूर तक पूजन का काम हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी नहीं किया है गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी प्रवासियों के लिए प्रवासियों के लिए स्वरोजगार योजना अनेक कार्य करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है वही मार्ग अवरुद्ध होने पर राज्यमंत्री आचार्य शिव प्रसाद ममगाईंभी कल से पीपल कोटि में ही फंसी है उन्होंने कहा नेशनल हाईवे वालों को पहाड़ और चट्टान टूटने का डर जहां पर हो उससे हटकर आगे पीछे काम करना चाहिए ताकि यात्रियों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा ना हो वही वृक्षारोपण कार्यक्रम है नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश वनवास एवं समाजिक कार्यकर्ता समाजिक अतुल शाह डाक्टर आर बी यस रावत पूर्व वन संरक्षक अयोध्या प्रसाद हटवाल जी सांसद प्रतिनिधि डाक्टर मुकेश उनियाल डाक्टर विकास पोखरियाल चन्द्र मोहन ममगाईं देनेश भट्ट जी डाक्टर विकास पोखरियाल पंकज रावत डाक्टर त्रिलोचन सिंह रावत जी वैशाख सिंह रावत पुष्कर सिंह राणा प्रधान लक्ष्मी दत्त भट्ट संजय बोरा आदि सम्मिलित थे।
पीपलकोटी में किया वृक्षारोपण ममगाईं ने
पीपलकोटी में किया वृक्षारोपण ममगाईं ने