उत्तराखंड का 24 वर्षीय जवान शहीद, देवभूमि में शोक की लहर-
लद्दाख बॉर्डर पर तैनात 24 वर्षीय जवान देव बहादुर शहीद हो गए हैं. जवान किच्छा किच्छा के गौरी कला के रहने वाले थे. जवान के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद देवभूमि मे शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को गश्त के दौरान जवान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया था. जिससे धमाका हो गया और वो शहीद हो गए.
शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में हुई थी. जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. देव के भाई भी सेना में हैं.