ऋषिकेश के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक वह समाजसेवी डॉ राजे नेगी बने कोरोना योद्धा

ऋषिकेश के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक  वह समाजसेवी  डॉ राजे नेगी बने कोरोना वॉरियर्स

electronics
स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए डॉ राजे नेगी को

ऋषिकेश:- सन्त निरंकारी मिशन एवं यूनाइटेड अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट देहरादून द्वारा आज संयुक्तरूप से नगर के नेत्र चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ राजे नेगी को लॉक डाऊन के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। ऋषिकेश देहरादून मार्ग स्तिथ आई सेंटर में निरंकारी मिशन के प्रमुख महादेव उनियाल,धर्मेंद्र पयाल एवं मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष पविन्द्र चौधरी ने चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु डॉ राजे नेगी को कोरोनो योद्धा सम्मान से नवाजा। डॉ राजे नेगी को यह सम्मान लॉक डाऊन पीरियड से लेकर अबतक जरूरतमंद लोगों को  निशुल्क नेत्र जांच उपचार, निशुल्क मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण एवं जन जागरूकता हेतू उनके द्वारा तैयार की गई हिंदी एवं अंग्रेजी कोरोना वर्णमाला चार्ट प्रकाशन करने हेतु प्रदान किया गया।इस मौके पर डॉ नेगी ने दोनों सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुवे सभी लोगो से कोरोनो पीड़ित हो चुके लोगों के प्रति भेदभाव की भावना न रखते हुवे उनसे सहानभूति एवं कोरोनो बीमारी से लड़ने हेतु प्रोत्साहन देने की अपील की।इस अवसर पर नरेंद्र वैध, इल्म सिंह चौहान,अमर राजपूत,उत्तम सिंह असवाल,मनोज नेगी,प्रमोद असवाल उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *