उत्कृष्ट कार्यों के लिए मीनाक्षी शाह को बागेश्वर के उपजिलाधिकारी ने किया सम्मानित
![]() |
मीनाक्षी शाह,को एसडीएम बागेश्वर ने किया सम्मानित |
- मीनाक्षी शाह नवोदित लेखिका हैं अप्रकाशित
- पहली किताब लिखी एकतरफा प्यार अप्रकाशित
- दूसरी किताब कोरोना पर लिखी जो
- , अप्रकाशित है
- कविता संग्रह अभिलाषा अभिलाषा भी लिखा जो अभी अप्रकाशित हैं
- नेटवर्क 10 एपीएन नेपाल वन की पत्रकार है मीनाक्षी



बागेश्वर- बोये जाते हैं बेटे,,,पर उग जाती हैं बेटियाँ, खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां,,,,,,
यह पंक्तियां सटीक बैठ रही है उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले की बेटियों पर यहां की बेटियों को अलग- अलग क्षेत्र में उत्तकृष्ट कार्य करने वाली दस नारी शक्ति को सम्मानित किया गया जिसमें हमारे चैनल की पत्रकार मीनाक्षी शाह को अपनी बोली भाषा संस्कृति व लेखन के क्षेत्र में बागेश्वर जिले के उप जिला अधिकारी के हाथों से सम्मानित किया गया, आप को बता दें की तहसील सभागार बागेश्वर में सम्मानित किया गया जिसमें सम्मानित राशी का चैक व सम्मान पत्र दिया गया । एसडीएम बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि महिलाओके उत्थान के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही है । और एसडीएम तिवारी ने कहा की बगैर बेटी के समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है । और आज बेटियां देश दुनिया में अपने सफलता का परचम लहरहा रही है ।