

जखोली-परिषदीय परीक्षा 2020 में नागेन्द्र इण्टर कालेज बजीरा रुद्रप्रयाग का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत सहित सभी शिक्षक कर्मचारियों के साथ ही अभिभावकों ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी है। प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 41 परीक्षार्थी व इण्टरमीडिएट में 43 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे,जिसमें से सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 5 प्रथम,33 द्वितीय व 3 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं,वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा में 13 प्रथम,29 द्वितीय व 01 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहने पर सभी शिक्षकों,विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों को बधाई दी है।