पौड़ी का मुख्य बाजार कोरोना के चलते हुआ सीज
(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)
देहरादून-जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर जिला प्रशासन पौड़ी ने पाबौ ब्लॉक के मुख्य बाजार तथा तथा मंडल मुख्यालय पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। विगत दिनों पाबौ बाजार में एक व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि आज ही उसके संपर्क में आये दूसरे व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है, साथ ही एक और पाबौ में एक और रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है,जबकि पौड़ी मुख्यलय के सीएमओ ऑफिस में गत दिवस दो कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद जिला प्रशासन पौड़ी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और पौड़ी से सटे पाबौ ब्लॉक के मुख्य बाजार ओर सी०एस०सी०सेंटर को को आने वाले 2 दिनों तक सीज करने का फैसला लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ए०सी०एम०ओ० रमेश कुँवर का कहना है कि जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेशों के बाद जनपद में लगातार सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है जिसके बाद से ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है एहतियात के तौर पर जिले के सभी कोविड केयर सेंटर में बेड़ो की संख्या बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है जिससे इन मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जनपद में अभी कुल एक्टिंग केसों की संख्या 150 से अधिक है जबकि 3500 से अधिक सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है।