organic ad

सरेआम कांग्रेस का कोहराम-नेता प्रतिक्ष इंदिरा हृदयेश का कार्यकर्ताओं डांटते हुए ये वीडियो हो रहा जबरदस्त वायरल

सरेआम कांग्रेस का कोहराम-नेता प्रतिक्ष इंदिरा हृदयेश का कार्यकर्त्ताओं को डांडते हुए ये वीडियो हो रहा जबरदस्त वायरल

electronics



कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में मिशन 2022 के लिए कार्यकर्ताओं के मन को टटोलने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बैठकों का आयोजन कर रही है, लेकिन कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश को कभी पहाड़ में ठंड तो कभी मैदानी इलाके में गर्मी लग रही है ।

                   (  (देखिए वायरल वीडियो ))

  दरअसल, कार्यकर्ताओं संग मुलाकात को लेकर इंदिरा हृदयेश एक दिवसीय उधम सिंह नगर दौरे पर पहुंची थीं….  जिसमें  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद थे…. कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्म जोशी के साथ दोनों नेताओं का स्वागत किया. … लेकिन वहीं कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश का सोशल मीडिया पर एक वीडियों  वायरल हो रहा है जिसमें वह बैठक  के दौरान कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सी और पंखे कीस्था नहीं होने पर इंदिरा हृदयेश आग बबूला हो रही है। …. बैठक के दौरान ही कांग्रेस  नगर  अध्यक्ष जगदीश तनेजा को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

(रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नही करता है यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *