हरीश रावत का बढ़ाया कद बने पंजाब के प्रभारी
देहरादून-कांग्रेस हाईकमान द्वारा पूरे देश भर में बड़े बदलाव किए गए हैं ।उतराखंड के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को कांग्रेस हाईकमान ने हटा दिया है ।बताया जा रहा है कि अनुग्रह नारायण सिंह के हटने के पीछे से हरीश रावत की नाराजगी जताई जा रही है क्योंकि कई मौकों पर हरीश रावत के खिलाफ अनुग्रह नारायण सिंह रहते थे। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। वही उत्तराखंड कांग्रेस का प्रभारी देवेंद्र यादव को बनाया गया है जो हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब का प्रभारी बनाकर उनका कद और ऊंचा कर दिया है। आपको बता दें पंजाब में कांग्रेस की सरकार हैं और इस वक्त हरीश रावत को पंजाब का
प्रभारी बनाकर उनके कदऔर मान सम्मान को बढ़ाया गया है।