देवभूमि हुई एक बार फिर से शर्मसार- पौड़ी में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाला फरार पुलिस जुटी जांच में-जानिए पूरी खबर


(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)


देवभूमि उत्तराखण्ड में दरिंदगी की वारदात थमने का नाम नही ले रही हैं अब ऐसे ही शर्मशार कर देने वाली घटना पौड़ी जिले से सामने आई हैं जहां नाबालिक से दुष्कर्म करने मामला सामने आया है पीड़ित नाबालिक को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है जहाँ नाबालिक की हालत नाजुक बनी हुई हैं वहीं सूरज नाम का दरिंदा अब भी राजस्व पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया है जबकि इस दरिंदे ने नाबालिक को दुष्कर्म की वारदात किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी नाबालिक को दी है वारदात उस वक्त की है जब नाबालिक अपने घर मे अकेली थी तभी आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया, वहीं आरोपी के खिलाफ राजस्व विभाग ने 376 समेत विभिन्न धाराओं में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की धपकड में राजस्व विभाग जुट गया है।