रामरतन सिह पवांर/जखोली


आचार्य ममगांई जी ने किया हरियाली देवी एवं जसोली का भम्रण ॥


क्षेत्र भ्रमण के दौरान चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष व उतराखंड सरकार मे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आचार्य शिव प्रसाद ममगाँई ने हरियाली देवी एवं ग्राम जसोली पहुंचे
इसके पश्चात आचार्य जी ने आज की बैठक की कार्य योजना के अनुसार हरियाली देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के संबंध में उपस्थित महानुभाव के साथ विचार विमर्श किया और उपस्थित जनता को आश्वस्त किया कि इस संबंध में शीघ्र ही शासन में आवश्यक कार्यवाही हेतू बात रखूंगा।
आज कार्यकर्ताओं कि बैठक में आचार्य जी ने भाजपा सरकार के सुशासन कार्यकाल के बारे में बताया। आचार्य जी ने कहा कि केन्द्र एवं त्रिवेन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनओ जैसे अंतोदय योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब अंतिम व्यक्ति तक भोजन को पहुंचाना, जनता की समस्या के लिए सीएम डैशबोर्ड ,ऑल वेदर रोड व भारतमाला योजना पर तेजी से काम के संबध में बताया ,
आचार्य ममगांई जी कहा कि उत्तराखंड देश में एक ऐसा राज्य है जिसने अटल आयुष्मान योजना के द्वारा राज्य के परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक वार्षिक निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलमार्ग पर काम तेजी से हो रहा है। ,जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है।
भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एवं जीरो टॉलरेंस की नीति सुशासन प्रमुख उपलब्धि है
आचार्य ममगाई जी ने कहा की रुद्रप्रयाग जनपद में पर्यटन की काफी संभावना है होमस्टे ,ट्रैकिंग, एवं तीर्थाटन के जरिए हम रूद्रपयाग के पर्यटक स्थलों को विकसित कर जनता के लिए यहीं पर रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं जिसके द्वारा प्रवासियों एवं ग्रामीण जनता को यहीं पर रोजगार मिल पाएगा और पलायन की समस्या भी रुक जाएगी
आज की इस बैठक में ग्राम प्रधान जसोली अर्चना चमोली , पुष्कर सिंह चौधरी ग्राम घिरौली ,विजय जसोला , बल्लभ प्रसाद जसोला , संजय मनूडी जयप्रकाश जसोला आदि महानुभाव उपास्थित थे