गजब कारनामा-पूर्व प्रधान नरेंद्र ममगाईं मनरेगा में फंड हड़पने के लिए बन गया मजदूर दिब्यांगो के भी बना डाले जॉब कार्ड -आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा -जानिए कहां का है मामला

 गजब  कारनामा-पूर्व प्रधान नरेंद्र ममगाईं मनरेगा में फंड हड़पने के लिए बन गया मजदूर दिब्यांगो के भी बना डाले जॉब कार्ड -आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा -जानिए कहां का है मामला

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)



पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक में पिछले 5 सालों में हुई गड़बड़ी की पोल अब कहीं खुलने लगी है इस ब्लॉक में जनप्रतिनिधी आखिर किस तरह से मनरेगा का फंड हड़पने के लिए जाल बुनते हैं इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिये हुवा है दरअसल खिर्सू ब्लॉक की ग्राम सभा पोखरी में एक पूर्व प्रधान नरेंद्र मंगमाई ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार को अंजाम देने में कोई कोर कसर नही छोड़ी पूर्व प्रधान अपने कार्यकाल में मनरेगा का फंड हड़पने के लिए मनरेगा कागजो में मजदूर तक बन गया जबकि पंचायती राज अधिनियम के तहत  कोई भी प्रधान स्वयं मजदूरी नही कर सकता इतना ही नही पूर्व प्रधान ने अपने चहेतों को भी मनरेगा फंड का लाभ दिलवाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जो कि मनरेगा के पात्र थे एक ही दिन में एक से अधिक कार्य दर्शा कर इस फंड को हड़पा गया वहीं दिव्यांग व्यक्तियों के साथ ही साथ गांव से बाहर रह रहे प्रवासियों को भी मनरेगा कार्यो में दर्शया गया और मनरेगा का फंड हड़पा गया आरटीआई से हुए इस खुलासे के बाद इस मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने की तो सच्चाई सही पाई गई और अब प्रधान पर उचित कार्यवाही का मन भी प्रशासन ने बना लिया है जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि प्रधानों के पूर्व कार्यकाल में तरह तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है वहीं पोखरी ग्रामसभा में हुए भ्रष्टाचार की जांच सही पाई गई और अब पूर्व प्रधान पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  धुरी फाउंडेशन द्वारा निर्मित “बेतालघाट के बेताल” डॉक्यूमेंट्री का विमोचन 13 अप्रैल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *