भर्ती रैली में 3171 युवाओं ने किया प्रतिभाग, 638 युवा हुए पास


(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)

कोटद्वार। गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के तत्वावधान में आयोजित भर्ती रैली में रविवार को पौड़ी जनपद के लैंसडाउन सतपुली और श्रीनगर के युवाओं ने भर्ती रैली में प्रतिभाग करते हुए अपनी किस्मत आजमाई।कौडिया स्थित गब्बर सिंह कैम्प के मैदान में आयोजित भर्ती रैली के निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि जनपद पौडी के लैंसडाउन सतपुली और श्रीनगर के 3500युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया था, भर्ती रैली में 3171 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 638 युवाओं ने सोलह सौ मीटर की दौड़ पूरी की है।
