लुठियाग गांव में पाडंव नृत्य में क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी ने पांडव देवताओं का लिया आशीर्वाद

 लुठियाग गांव में पांडव नृत्य में क्षेत्रीय विधायक भरत  सिंह चौधरी ने पांडव देवताओं का लिया  आशीर्वाद
(रामरतन सिह पवांर/जखोली)
क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी लुठियाग पांडव लीला में शिरकत करते हुए

जखोली-पाडंव नृत्य देब भूमि उतराखंड का पारम्परिक लोक नृत्य है।बताया जाता है कि पाडंव गण अपने अवतरण काल मे
यहां वनवास, आज्ञातवास शिव की खोज व अन्त मे स्वर्ग रोहण के समय आये थे मे आये थे।यह भी प्रचलित है कि.महाभारत के युद्ध के बाद पाडंवो ने अपने विध्वसकारी
अस्त्र और शास्त्रों को उतराखंड के लोगो को ही सौंप दिये थे और उसके बाद स्वर्ग रोहिणी को निकल पड़े
इसी आस्था को कायम रखते 
हुए जखोली के ग्राम पंचायत लुठियाग मे भी सदियों से हर साल पाडंव नृत्य का आयोजन किया जाता है पाडंव नृत्य के तेरह दिवस पर 
क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी के द्वारा पाडंव नृत्य का उद्घाटन किया गया।और पाडंवो से आशीर्वाद लिया
पाडंव नृत्य मे शिरकत करते हुए भरत सिह चौधरी ने कहा है कि महाभारत के युद के बाद कुल हत्या, गौ हत्या, व ब्रह्मा हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए कृष्ण, द्वेपायन मह त्र्यृषि वेदव्यास ने पाडंवो को शिव भूमि की शरण केदार भूमि जाने की सलाह दी।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने ग्राम पंचायत लुठियाग को दो लाख रु देने की भी घोषणा की।साथ ही लुठियाग के ग्राम वासियों ने चिरबटिया -लुठियाग मोटर के स्वीकृति के समन्ध मे अपनी बात विधायक के समक्ष रखी, जिसमे दो टूक शब्दों मे विधायक भरत सिह चौधरी ने कहा कि सड़क से समन्धित कार्यवाही प्रगति पर है।जिसके लिए शासन से पैंतीस लाख रु भी स्वीकृत हो चुके है और अब विभाग द्वारा ज्वाइंट सर्वेक्षण किया जाना शेष रह गया है।तत्पश्चात अग्रीम कार्यवाही जायेगी उन्होने गाँव वासियों को यथाशीध्र चिरबटिया से लुठियाग को सड़क मार्ग से जोड़ने का आश्वासन दिया।
साथ ही भरत सिह चौधरी ने राजकीय इंटर मेडियेट कालेज बुढना मे जल्दी ही इग्लिश मेडियम कक्षाएं संचालित किये जाने की बात भी कही।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिह भंडारी, जखोली भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिह रावत आशीष काला, संजय पाल नेगी प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शशी देबी,सामाजिक कार्यकर्ता सैन सिह मेहरा, अर्जुन सिह मैहरा.पूर्व प्रधान सीता देबी सहित कई लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:  धुरी फाउंडेशन द्वारा निर्मित “बेतालघाट के बेताल” डॉक्यूमेंट्री का विमोचन 13 अप्रैल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *