भर्ती रैली में 3856युवाओं ने किया प्रतिभाग, 514 हुए पास

 भर्ती रैली में 3856युवाओं ने किया प्रतिभाग, 514 हुए पास

electronics


कोटद्वार। गढ़वाल राइफल रेजीमेंट के तत्वावधान में आयोजित भर्ती रैली में  मंगलवार  को जनपद पौड़ी के तहसील चाकीसैण यमकेशवर कोटद्वार  के युवाओ ने प्रतिभाग कर अपनी किस्मत आजमाई।

(N R Filam By Narendra Rana Uttarakhand)

कौडिया स्थित गब्बर सिंह कैम्प में आयोजित भर्ती रैली के निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि जनपद पौड़ी के तहसील चाकीसैण, यमकेशवर तथा कोटद्वार के 3397 युवाओं ने भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया था, जिसमें से सोमवार को होने वाली भर्ती रैली में 3056युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 514युवाओं ने सोलह सौ मीटर की दौड़ पूरी कर अगले दौर में प्रवेश किया, कहा कि भर्ती रैली के दौराना कोराना संक्रमण की रोकथाम को लेकर समस्त प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  धुरी फाउंडेशन द्वारा निर्मित “बेतालघाट के बेताल” डॉक्यूमेंट्री का विमोचन 13 अप्रैल को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *