जरूरतमंद छात्रों को द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने वितरित की अध्ययन सामाग्री

 

द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने गरीब छात्रों को किया अध्ययन सामाग्री का वितरण



कोटद्वार।ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने एक अनूठी पहल का आगाज किया कि द्वारीखाल विकास खण्ड के 9ए10ए11ए12 के 350 गरीब छात्रों को स्कूल ड्रेसए कॉपीए बैगए पेन एवं उनकी फीस का भुगतान उनके द्वारा किया जायेगा।रा0इ0कॉ0 चैलूसैंण में आगमन पर विद्यालय के अविभावकों प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र छा़त्राओं द्वारा प्रमुख महेन्द्र राणा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में आज प्रमुख द्वारीखाल ने रा0इ0कॉ0 चैलूसैंण में रा0हाई0 स्कूल पुल्यासु एवं रा0इ0कॉ0चैलूसैंण के 9ए10ए11ए12 में पढ़ रहे गरीब छात्रों को 2 जोड़ी ड्रेसए 1 जोड़ी जूतेए स्कूल बैगए कॉपी पेन का वितरण किया। प्रधानाचार्य श्री वीरेन्द्र गिरी द्वारा अपने सम्बोधन में प्रमुख जी का आभार  एवं धन्यवाद प्रकट किया कि पहली बार मैंने देखा कि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार की अनूठी पहल की है। उनकी उच्च विचार धारा शिक्षा के प्रति जागरूकता गरीबों के प्रति सहानुभूति इसका जीता.जागता उदाहरण है। विद्यालय परिवार कि ओर से एवं अभिभावको की तरफ से मैं उनका एक बार पुनः धन्यवाद हार्दिक अभिनन्दन करता हॅू। प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं जो बोलता हॅू वो मैं करता हू मैने घोषणा कि थी की मेरे विकासखण्ड के अन्तर्गत कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

ये भी पढ़ें:  धुरी फाउंडेशन द्वारा निर्मित “बेतालघाट के बेताल” डॉक्यूमेंट्री का विमोचन 13 अप्रैल को

 

इसके लिए मैने खण्ड शिक्षा अधिकारी से गरीब बच्चों की सूची मगवाई सूची के अनुरूप इन छात्रों को उक्त सामाग्री वितरित की जा रही है। तथा इन 350 बच्चों की फीस का वहन भी मेरे द्वारा किया जायेगा। अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। मैने विकास खण्ड के 350 बच्चों को गोद लिया है।  उनकी फीस कपडें किताब आदि की जिम्मेदारी मेरी होगी।इस अवसर पर प्रमुख द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं पूरे स्टॉफ को अपनी ओर से पेन भेट की ।दोपहर में ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल रा0इ0कॉ0 द्वारीखाल में पहुचने पर प्रधानाचार्य अविभावकों एवं छात्रों द्वारा मालार्पण कर गर्भ जोशी से स्वागत किया गया।राजकीय इ0कॉ0 द्वारीखाल में रा0हाई0 स्कूल बरसूड़ी एवं इ0कॉ0 द्वारीखाल गरीब छात्रों को 2जोड़ी ड्रेसए 1जोड़ी जूतेए स्कूल बैगए कॉपी पेन वितरण किया । सभी छात्रों एवं कार्यालय स्टॉफ को पेन भी भेट किया। अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य श्री रमाकान्त डबराल द्वारा प्रमुख जी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया कि माननीय प्रमुख जी द्वारा अनूठी पहल की शुरूवात की है आपको देखकर अन्य प्रतिनिधि भी संज्ञान लेंगे। मैं विद्यालय परिवार की ओर से आपका पुनः दिलसे हार्दिक अभिनन्दन स्वागत करता हॅू। प्रमुख जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया तथा कहा कि मै हर समय आपके बीच मे हॅू तथा हर तरह से मदद करूगॉ। ये एक छोटा सा प्रयास आगे के लिए मेरे दिमाग मे कई योजनाए है जिनका आप लोगों के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है आपका स्नेह हमेशा बना रहे। मैं पुनः आप सभी विद्यालय के समस्त अध्यापक स्टॉफ छात्रों एवं अभिभावकों को बार दिल से धन्यवाद देता हॅू। इस मौके पर  रविन्द्र रावत कनिष्ठ प्रमुख  वीरेन्द्र गिरी  प्रधानाचार्य चैलूसैंण भारत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य आराधना देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम देवी प्रधान सुराडी  अर्जुन सिंह प्रधान संगठन द्वारीखाल सन्तोषी देवी उपप्रधान सुराडीए  पूरण मेहरा जी अध्यापक गुणपाल सिंह नेगी जी कनिष्ठ प्रमुखश्र मदनमोहन सिंह खेतिडिया  उर्मिल काला अध्यापक  हिमांशु रावत युवा शान्ति चैलूसैंण  संजीव जुयाल भूतपूर्व फौजी दीपक कुकरेती रिंगालपानी शदर्शनसिंह उपप्रधान च्वरा नरेन्द्र सिंह कीर्तिखाल छवि भाई कीर्तिखाल तथा श्री कमल उनियाल जी अध्यक्ष पीटीए द्वारीखाल  रमाकान्त डबराल  प्रधानाचार्य द्वारीखाल सतीशचन्द  प्रधान भलगांव राजमोहन क्षेत्र पंचायत सदस्य  विजयसिंह प्रधान कूलोडी अर्जुन सिंह  अध्यक्ष प्रधान संगठन एवं समस्त अभिभावक तथा छात्र छात्रायें उपस्थित थी।

 रिपोर्ट  मनोज नौडियाल कोटद्वार

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *