आखिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को क्यों मारना पड़ा यहां झाड़ू- देखें वीडियो
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ समय पहले पंजाब के नेताओं को पंज प्यारे की संज्ञा दी थी जिसके बाद विपक्षी दलों ने ने इस मामले को सिख समुदाय से जोड़ दिया था और इस मामले ने खूब तूल पकड़ा जिसके बाद हरीश रावत ने अपनी पोस्ट पर माफी मांगी और उन्होंने कहा था कि वह गुरुद्वारा में झाड़ू लगाएंगे। वही आज कांग्रेस के दिग्गज नेता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना वादा पूरा किया और नानकमत्ता के गुरुद्वारा में झाड़ू लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यो हरीश रावत की सादगी है जो बोलते हैं । वह करते हैं और इसी बात को लेकर पक्ष विपक्ष के नेता हरीश रावत के कायल हैं।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)