ल्वाली की 29 ग्रामीण महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में दिया गया 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

विकासखंड पौड़ी के ल्वाली गांव की 29 ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर आरसेटी की निदेशक मीनाक्षी शुक्ला ने महिलाओं को बैंकिंग से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। निदेशक मीनाक्षी शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण का मकसद ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। जिसको लेकर संस्थान समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षकों का आयोजन करता है। बताया कि बीते 19 सितंबर से आयोजित हो रहे मशरूम उत्पादन का आज समापन हो गया। जिसमें प्रशिक्षुओं को लघु उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया। बताया कि प्रशिक्षण में जहां प्रशिक्षु ग्रामीण स्वयं सहायता समूह ल्वाली की महिलाओं को मशरूम उत्पादन की बारीकियां सिखाई गई तो वहीं उसकी मार्केटिंग को लेकर भी जानकारियां दी गई। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों ने भी दिए गए प्रशिक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। तथा कार्यक्रम को बेरोजगार महिलाओं के लिए लाभकारी बताया।