organic ad

घनसाली से दुखद खबर : खेत की गुड़ाई करने गई महिला नैलचामी उफनती नदी में बही S.D.R.F ने शव को किया बरामद: देखें वीडियो

वाचस्पति रयाल-संवाददाता,नरेन्द्रनगर

electronics

टिहरी जिले के घनसाली विकास खंड की नैलचामी नदी में पैर फिसलने से बही 32 वर्षीय महिला, एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर उफनती नदी से बरामद किया महिला का शव

घनसाली:टिहरी जिले के घनसाली विकास खंड की नैलचामी नदी में पैर फिहलने से एक 32 वर्षीय महिला की नदी में बह कर मौत हो गयी;

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उफनती नदी से महिला के शव को किया बरामद,
टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र सहित ऊपरी हिस्से में भारी बारिश के चलते जिले से गुजरने वाली नदी नाले उफान पर है
आज दोपहर घनसाली की जाख नैलचामी निवासी एक 32 वर्षीय महिला खेत की गुड़ाई के लिए नदी के पास के खेत मे गयी थी महिला के साथ गांव की एक और महिला भी साथ मे गुड़ाई के लिए खेत मे गयी थी दोनों महिलाओं ने एक खेत की गुड़ाई पूरी करने के बाद नदी पार दूसरे खेत मे गुड़ाई के लिए,नदी पार कर रहे थे तभी एक 32 वर्षीय महिला लीला देवी का अचानक पांव फिसल गया जिसके बाद वह नैलचामी नदी के उफनती जलधारा के तेज बहाव में पानी के लहरों में डूबती हुई बह गई;

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

साथी महिला के शोर मचाने पर पास में किसी के न होने से,कोई मदद के लिए नहीं आ पाया, जिसके बाद महिला ने कुछ दूर जाकर लोगों को घटना कर्म बताया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना घनसाली थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया काफी तलाश करने के बाद महिला का शव डेढ़ किमी0 की दूरी पर बरामद कर लिया गया है; संयुक्त टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *