उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में घपलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। लगतार एक के बाद एक फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा प्रश्न पत्र लीक फर्जीवाड़ा मामले में STF पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। मामले में एसटीएफ ने घपले के तार लखनऊ से जुड़े होने का खुसाला करते हुए लखनऊ से आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के अनुसार यूकेएसएसएससी परीक्षा के गोपनीय कार्य लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से होते थे। जहां पर STF टीम ने दबिश देकर अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है। साथ ही एसटीएफ को मौके से परीक्षा लीक से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत बरामद किए हैं। फिलहाल एसटीएफ की टीम लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े आरोपी अभिषेक वर्मा से 2021 यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में जुड़े नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मामले में इससे पहले एसटीएफ ने पहले भी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।