टिहरी:- जानलेवा बनी सेल्फी, पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा युवक, मौके पर दर्दनाक मौत।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
टिहरी गढ़वाल:- टिहरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिससे युवक की गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही दर्दनाक की मौत हो गई है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
बताया जा रहा है कि खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है।
वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को खाई से बाहर निकाला। लेकिन अस्पताल ले जाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)