organic ad

big breaking:चकराता के इस गाँव में तेज बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात दो दर्जन बकरियों की हुई मौत- मकानों में पड़ी दरार:देखें वीडियो

चकराता से महेश रावत की रिपोर्ट

electronics
अतिवृष्टि से बाहर जैस बने हालात मकानों में पड़ी दरार
अतिवृष्टि से दो दर्जन से ज्यादा बकरियों की हुई मौत




देहरादून /कालसी
लोखंडी लोहारी गाँव में तेज बरसात के बाद पहाड़ी से पानी के साथ आया मलबा, भू धसाव से मकानों को खतरा
बताते चलें ब्रहसपतीवार को शाम‌ के वक़्त लोहारी गाँव में तेज बरसात के बाद अचानक ही पहाड़ी से भारी पानी गाँव की तरफ आ गया जिससे गाँव के कुछ हिस्सों में जमीन धंस गयी और वहाँ स्थित मकानों के लिये खतरा पैदा हो गया। वहीं अतिवृष्टि के कारण दो दर्जन बकरियों की मौत हो गई है


गडगडाहट के साथ आये भारी पानी से गाँव के लोग घबरा गये ग्रामीणों के कुछ मकान भी खतरे की जद में आ गये। पानी के तीव्र बहाव के साथ गांव वालों की जमीनों में मलबा भी घुस गया कुछ मकानों की सुरक्षा दीवार भी पानी में बह गयी खतरनाक बारिश के इस नजारे से ग्रामीण दहशत में हैं ग्रामीणों के अनुसार इस बरसात से पैदा हुई स्थिति के बाद गाँव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *