22 फरवरी 2022 मंगलवार का दिन उत्तराखंड के लिए सड़क दुर्घटनाओं का दिन रहा. एक ही दिन में 6 सड़क हादसों में 21 लोगों की जान चली गई. और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिसमें चंपावत जनपद में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां बीते देर रात एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ. हादसे के वक्त मैक्स वाहन में 15 लोग सवार थे. वही दूसरा हादसा पौड़ी जिले के दुगड्डा में हुआ. यहां तीन शिक्षकों की मौत हुई. तीसरा हादसा नैनीताल के भीमताल में हुआ. यहां दिल्ली के 5 पर्यटक घायल हुए हैं. चौथा हादसा मसूरी में हुआ. यहां कार खाई में गिरने से दिल्ली के दो पर्यटक घायल हो गए. पांचवां हादसा बाजपुर में हुआ था. यहां पिता-पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी. छठवां हादसा मुनि की रेती में हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.