गजब-यहां चोरों ने दिखाई चोरी करने में ऐसी ऊर्जा- चलते ट्रांसफर से गायब कर दिए चोरों ने पेच -पुर्जा


जसपुर – जसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पतरामपुर बिजली घर के निकट ग्राम सभा आमका बढ़िया वाला मैं सड़क के किनारे लेकिन 11000 लाइन पर ट्रांसफार्मर को चोरों ने बड़े ही शानदार तरीके से चलती लाइन से ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर डाला और विभाग सोता रहा बल्कि ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह क्षेत्र की पहली घटना नहीं है इस स्थान से तीसरी वार्ड ट्रांसफार्मर चोरी की घटना सामने आई लेकिन विभाग अभी भी कुंभकरण नींद में सोया है और ग्रामीण रात भर विद्युत व्यवस्था से महफूज रहे लेकिन इनकी सुनने वाला कोई अधिकारी घटना के 11 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा।

electronics
ये भी पढ़ें:  तो पहाड़ों में कल मनाई जाएगी होली, सीएम धामी ने किया सार्वजनिक अवकाश घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *