मैडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा नशे का कारोबार

मंगलौर क्षेत्र में नशे का काला कारोबार तेजी के साथ फल फूल रहा है। मोटे मुनाफे की आड़ में युवाओं को नशे की लत में डालने वाले अधिकतर मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कला कारोबार किया जा रहा है। कमिश्नर के आदेश पर टिहरी से ड्रग्स विभाग की टीम ने एफडीए विजेलेंस टीम और मंगलौर पुलिस के साथ मिलकर मंगलौर के मेडिकल स्टोरों व एक घर पर छापेमारी कर लाखो रुपये कीमत की प्रतिबंधित दवाइयों का ज़खीरा बरामद किया। विभाग की कार्रवाई के दौरान मंगलौर में दवाई कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी में मिली दवाइयों की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई गई है।विजिलेंस की टीम ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया. जबकि दो आरोपी फरार चल रहे है। मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयों की छापेमारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही है इससे पहले भी मंगलौर क्षेत्र के लंढोरा कस्बे में स्थित एक मैडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई थी. जिसमे 50 लाख रुपये से अधिक की प्रतिबंधित दवाई बरामद की गई थी जो अधिकतर नशे मे इस्तमाल करने में प्रयोग की जाती है। मंगलौर कस्बे में अधिकतर युवा नशे की लत में गिरफ्त है.जिससे कई आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों का कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोरों के खिलाफ बड़ी करवाई की जानी अत्यधिक जरूरी है।

electronics

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल में हो रहा था खेल फिक्सिंग मामला, इतने में बेचा जा रहा था गोल्ड मेडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *