organic ad

Big statement Vijay Bahuguna 2022CM face Uttrakhand- भाजपा में मुख्यमंत्री रिपीट करने की नहीं है परंपरा विजय बहुगुणा के बयान से मचा घमासान- देखें वीडियो

उत्तराखंड में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है और एक तरफ पार्टियां जहां 2022 के लिए तैयारी में जुट गई वहीं नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है और आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बयान से सियासत में एक बार फिर से भूचाल आ गया उत्तराखण्ड पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी राजनीति में रोटेशन पॉलिसी को बेहतर मानते हैं।

electronics

इस खबर को भी पढ़ें- शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बनकर उभर रहे हैं टिहरी नैलचामी पट्टी के दीपेन्द्र सिंह गुसांई – एकेडमी के जरिए तैयार कर रहे देश का भविष्य

जिस तरीके से गुजरात की राजनीति में बीजेपी ने मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक बदल डाले ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी इसके पक्षधर नजर आ रहे हैं।* बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का कहना है कि जो आज मंत्री हैं मुख्यमंत्री है, वह कल पार्टी का काम संभालेंगे।

इस खबर को भी पढ़ें एक ही पार्टी के मंत्रियों के साथ तीर्थ पुरोहितों का अलग अलग व्यवहार क्यों पूछता है उत्तराखंड?

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का कहना है कि हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे और पार्टी फैसला करेगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा। वहीं भविष्य की संभावनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने ये कहा कि *पॉलिटिक्स इज द गेम ऑफ ग्लोरियस अनसर्टेंटी।

इस खबर को भी पढ़ें बडी खबर-हरक हरीश की फोन की घंटियों से डोली सियासत- तो .. दिवाली के बाद होगा धमाका?- देखें वीडियो

सियासी गलियारों में उनके इस बयान के अपने आप में कई मायने हैं। वही जब एक तरफ सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात दिन कड़ी मेहनत करके दोबारा भाजपा को सत्ता दिलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं ।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

इस खबर को भी पढ़ें- ‘जखोली में सैनिक स्कूल का कार्य जल्द होगा पूरा – सीएम धामी ने किया वादा

और धामी के कुशल नेतृत्व और कड़ी मेहनत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आकर धामी की पीठ थपथपा गए और 2022 के चुनाव पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा जाएगा यह भाजपा का शीर्ष नेतृत्व का कहना है ।इतना ही नहीं भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने अपने एक बयान में कहा था कि 2022 में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे लेकिन कांग्रेस सरकार में पूर्व बागी मुख्यमंत्री रहे विजय बहुगुणा के बयान ने भाजपा को एक बार फिर से सोचने को मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

इस खबर को भी पढ़ें बड़ी खबर- सीएम धामी ने इगास पर्व पर एक दिन का अवकाश किया घोषित

और बहुगुणा ने इशारों इशारों में साफ कह दिया कि जरूरी नहीं है कि जो इस समय मुख्यमंत्री और मंत्री हैं वह 2022 में भी रहेंगे क्योंकि विजय बहुगुणा वह शातिर राजनीतिज्ञ हैं जिन्होने हरीश रावत की सरकार गिराने की पूरी पटकथा लिखकर डॉ हरक सिंह रावत को आगे कर हरीश रावत की सरकार गिराई थी लेकिन अब देखना होगा विजय बहुगुणा के इस बयान से साफ झलकता है की उज्याडू बल्द खूंटा तोड़कर भाजपा के चौक से कांग्रेस के चौक जाने की कोई तैयारियों में तो नहीें जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *