organic ad

बड़ी खबर -उत्तराखंड-लुठियाग गांव का 13- साल का नयनदीप कैंतुरा छाया यू-ट्यूब पर- मात्र 4 महीने में एक लाख से अधिक लोगों ने चैनल को किया ससक्राइबर- फिर भी नहीं दिखाता चेहरा

नयनदीप कैंतुरा के चैनल को अभी तक देख चूके हैं 40लाख लोग

एक लाख से अधिक कर चुके हैं ससक्राइबर

कम समय में चैनल ने की लोकप्रियता हासिल

1 मिलियन ससक्राइबर होने पर नयनदीप रिलीज करेगा अपना फेस

जनपद रुद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक लुठियाग आग रहने वाले हैं नयनदीप

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप भी नयनदीप के वीडियो देख सकते हैं
https://youtu.be/aluVd-8iwWo

दीपक कैंतुरा/देहरादून

electronics

देहरादून-परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नही होता हैं. कुछ कर दिखाने का सपना या लक्ष्य पाने का सपना केवल परिश्रम के द्वारा ही पूरा किया जा सकता हैं. सही दिशा में निरंतर किया गया परिश्रम हमेशा मीठा फल देता हैं. जीवन में परिश्रम करना कभी न छोड़े क्योकि जब तक आप परिश्रम करते हैं तब तक ही आप खुश रहते हैं. और कामयाबी की कोई उम्र नहीं होती है न ही कामयाबी संसाधनों के मोहताज होती है यदि दिल में दृढ़ इच्छाशक्ति हो या कुछ पाने का जूनून हो और नजर लक्ष्य पर हो तो लाखों दिक्तों के बाद भी पूरा करे उसे कहते हैं हुनर और आज हम एक ऐसे 13 साल के उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली के लुठियाग गांव के बेटे की बात कर रहे हैं जो राजस्थान की धरती में यूट्यूब के माध्यम से राज्य के साथ जिले और गांव का नाम रोशन कर रहा है आपको बता दें कि नयनदीप कैंतुरा अपने पापा गोविंद सिंह कैन्तुरा के साथ राजस्थान कोटा में रहता है. और 9 वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। और अपने दोस्तों और टीचरों के कहने पर नयनदीप ने 25 जून 2021 को एक यूटयूब चैनल शुरु किया था और मात्र चार महिने में 1 लाख 27 हजार 150 ससक्राइबर हो चुके हैं और 40 लाख लोग देश विदेश में नयन के इस चैनल को देख चुके हैं। वहीं नयन का कहना है कि वह रोज एक वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड़ करता है… जिसमें नयन सामान्य ज्ञान सी जुड़ी हुई वीडियों अमेजन फेक्ट वीडियो बनाता है.. लेकिन नयन किसी भी वीडियो में अपना चेहरा नहीं दिखाता है जब हमने नयन से इस संबध में जाना तो नयन ने कहा जब तक 1 मिलियन ससक्राइबर नहीं होगों तब तक नयन अपना फेस रिलीज नही करुंगें..वहीं नयन के पिता बताते हैं कि नयन पढ़ाई में भी पूरा-पूरा ध्यान देता है.नयन ने इस उपलब्धि के लिए अपने फैंस अपने माता पिता टीचर और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया और नयन ने कहा कि मेरा सपना देश दुनिया के सबसे बड़े यूटयूबर बनने का है। नयन की इस छोटी से कोशिश से हमें प्रेरेणा मिलती हैं कि इंसान के इरादे पक्के और सोच सही हो तो कुछ भी कार्य असंभव नही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *