organic ad

Big breaking:माया नगरी में भी दिखी हरेला की धूम,आज गढ़वाल भ्रातृ मंडल ,मुंबई द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला का आयोजन 

गढ़वाल भ्रातृ मंडल ,मुंबई द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला का आयोजन 

electronics

 

 

मुंबई में उत्तराखंडियों की सबसे पुरानी व प्रतिनिधि संस्था विगत 96 वर्षों से उत्तराखंडियों के सामाजिक , सांस्कृतिक व शैक्षणिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है । इसी श्रृंखला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या के दिन कांदिवली – पूर्व में ठाकुर विलेज में स्थित प्रसिद्ध हिंदू हृदय सम्राट श्री बाला साहेब ठाकरे ड्रीम पार्क में भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर उत्तराखंडी महिलाएं बड़ी संख्याओं में अपनी पारंपरिक परिधानों में उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगरसेविका श्रीमती माधुरी भोईर उपस्थित थी । अन्य गणमान्यों में डॉक्टर प्रेम लाल जोशी , धर्मा नंद रतूड़ी , रमेश बलोदी , त्रिलोक सनवाल , दिनेश अकोलिया , सरुप पोखरियाल , पुष्पा बिष्ट , सुनीता भंडारी , विनोद भारद्वाज , मकर सिंह पटवाल , सुरेंद्र रौतेला आदि विशेष रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथि व गण मन्यवारों द्वारा लगभग 108 पेड़ पौधे रोपित किए गए । कार्यक्रम में सहभागी सभी लोगों को मुख्य अतिथि के कर कमलों से तुलसी के पौधे वितरित किए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में ललीना नंद बहुगुणा , राम सिंह घटाल, मंजीत रावत , नीरज नेगी , अनूप पटवाल , उमेश जोशी , शरद नेगी , अमित गुसाईं , आकाश कंडियाल आदि का विशेष सहयोग रहा । मंडल के अध्यक्ष रमण मोहन कुकरेती ने प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए लोकपर्व हरेला पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेंद्र भट्ट द्वारा किया गया । सुश्री देविका नेगी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया ।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक