ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनकर ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है। पेनी मोर्डंट के दौड़ से हटने के बाद यूनाइटेड किंगडम की कंजर्वेटिव पार्टी ने 42 साल के ऋषि सुनक को अपना नेता चुना है। जिसके बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ब्रिटिश प्रधानमंत्री की बागडोर संभालेगा। तो चलिए जानते है ऋषि सुनक के बारे में……
ब्रिटिश भारत में पैदा हुए सुनक के पूर्वज
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके पिता एक पारिवारिक डॉक्टर और उनकी मां एक फार्मासिस्ट थीं। उनके दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे। बाद में यहीं से उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया। तब से सुनक का पूरा परिवार इंग्लैंड में ही रहता है। ऋषि ने भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं।
कॉलेज में हुई दोनों की लवस्टोरी शुरु
ऋषि के सियासी करियर की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी सफल रही है। दोनों की लव स्टोरी बहुत पुरानी है। इस कपल की शादी को अब एक दशक से अधिक समय हो चुका है। दरअसल ऋषि सुनक की शुरुआती पढ़ाई इंग्लैंड के ‘विनचेस्टर कॉलेज’ से हुई है। उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड से की है। ऑक्सफोर्ड में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह एमबीए करने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे तो यहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता से हुई। पढ़ाई के दौरान ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।
ऋषि के लिए अर्पिता ने ऊंची हिल सैंडल पहनना छोड़ा
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षता के प्रति ऋषि इतने आकर्षित थे कि उन्होंने उनके साथ क्लास करने के लिए कई बार अपनी क्लास की टाइमिंग को भी स्विच कर लिया करते थे। अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए ऋषि ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी हाइट सिर्फ 5 फुट 6 इंच थी। अर्पिता लंबी थी। इसके बाद अर्पिता ने हाई हील वाली सैंडल पहनना छोड़ दिया। ऋषि सुनक ने कहा, ‘मैं अविश्वसनीय रूप से इसके लिए अर्पिता का आभारी हूं कि 18 साल पहले उन्होंने ऊंची हिल वाली सैंडल पहनना छोड़ने का फैसला किया।”
ऋषि को देखकर क्या बोले थे नारायणमूर्ति?
अक्षता इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति और ऋषि सुनक की पहली मुलाकात बेंगलुरु में हुई थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने पहले अपनी बेटी को एक पत्र लिखा। उस पत्र में उन्होंने कहा था, “जब मैं ऋषि से मिला तो उनमें वह सब कुछ पाया जो आपने बताया था। वह मुझे शानदार, सुंदर और सबसे महत्वपूर्ण ईमानदार व्यक्ति लगे। मुझे यह बात समझ में आ गई कि आपने उन्हें अपना दिल क्यों चुराने दिया।”
2009 में हुई बेंगलुरु में शादी
साल 2009 में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की शादी बेंगलुरु में भारतीय रीति-रिवाज से हुई थी। उनकी रिसेप्शन पार्टी में अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार-शॉ, अनिल कुंबले, नंदन एम नीलेकणी, कैप्टन जीआर गोपीनाथ, प्रकाश पादुकोण, सैयद किरमानी और गिरीश कर्नाड सहित कई अन्य हस्तियों ने शिरकत की थी। बता दें कि अक्षता इंग्लैंड में अपना फैशन ब्रैंड भी चलाती हैं। आज की तारीख में वह इंग्लैंड की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं। सुनक दंपती की दो बेटियां है जिनका नाम कृष्णा और अनुष्का सुनक हैं।
ब्रिटेन में मशहूर हुए ऋषि सुनक…बने पीएम
ऋषि सुनक ने 2014 में पहली बार राजनीति में कदम रखा। 2015 में उन्होंने रिचमंड से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2017 में उन्होंने एक बार फिर जीत मिली। इसके बाद 13 फरवरी 2020 को उन्हें इंग्लैंड का वित्त मंत्री बनाया गया। इसी साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर तमाम तरह के आरोप लगे तो ऋषि सुनक ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद लगातार जॉनसन कैबिनेट के कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया। इसके बाद नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव शुरू हुए। इसमें ऋषि सुनक मजबूत दावेदार बनकर उभरे। हालांकि, उन्हें लिज ट्रस से मात मिली। छह सितंबर को ट्रस प्रधानमंत्री बनीं। इसके बाद उनके फैसलों की वजह देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। लगातार बढ़ते दबाव के बीच प्रधानमंत्री बनने के महज छह हफ्ते बाद ही ट्रस को इस्तीफा देना पड़ा। और सुनक नए नेता चुने गए।
जानिए ऋषि सुनक से जुड़े दिलचस्प तथ्य
• ऋषि सुनक ने संसद में भगवद गीता पर यॉर्कशायर से सांसद के रूप में शपथ ली। ऐसा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले सांसद थे।
• बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में राजकोष के चांसलर के रूप में, ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट पर अपने आवास पर दिवाली के दीये जलाए।
• 2022 की गर्मियों में पीएम पद के चुनाव प्रचार के दौरान, ऋषि सुनक को अपने भव्य घर, महंगे सूट और जूते सहित विभिन्न मोर्चों पर आलोचना का सामना करना पड़ा। ऋषि ने एक बयान साझा किया कि भगवद गीता अक्सर तनावपूर्ण स्थितियों के दौरान उन्हें बचाती है और उन्हें कर्तव्यपरायण होने की याद दिलाती है।
• ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 700 मिलियन पाउंड से अधिक है और यूके में संपत्तियों में बहुत निहित है। यॉर्कशायर में एक हवेली के मालिक होने के अलावा, ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता के पास मध्य लंदन के केंसिंग्टन में एक संपत्ति है।
• फिट रहने के लिए ऋषि सुनक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।