ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन:विदेश मंत्री समेत 9 सवार भी मारे गए

एफएनएन, तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. वे एक हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए. दुर्घटना रविवार को हुई थी. ईरानी मीडिया ने इसकी पुष्टि कर दी है. इस हादसे में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की भी मौत हो गई. हेलिकॉप्टर पर उनके बॉडीगार्ड और सुरक्षा प्रमुख भी सवार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है.

electronics

दुर्घटना के काफी संमय बाद वहां पर रेस्क्यू टीम पहुंच सकी. इसकी वजह खराब मौसम था. वहां तक पहुंचने में बचावकर्मियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
रविवार को ईरान के राष्ट्रपति अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए हुए थे. बांध का उद्घाटन करने के बाद वे हेलिकॉप्टर से तबरेज शहर जा रहे थे. तबरेज से करीब 50 किमी दूर वर्जेकान के आसपास हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया.

ईरान में इस बात को लेकर भी चर्चा की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है. ईरानी मीडिया में यह भी कहा गया है कि इस काफिले के दो हेलिकॉप्टर सुरक्षित रूप से गंतव्य पहुंच गए, लेकिन इस हेलिकॉप्टर के साथ ऐसा क्या हुआ, कि इस पर मौसम का असर पड़ा. हालांकि, एक अमेरिकी सीनेटर ने कहा है कि इस वक्त किसी पर शक जताना ठीक नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:  Big breaking: सीएम धामी से पूर्व सीएम हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने की मुलाकात, सीएम ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की इस पहल की जमकर की तारीफ