भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा हरिनी लोगान ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में जीतकर इतिहास रचा है। 13 साल की हरिनी ने मुकाबले के दौरान 90-सेकेंड के स्पेल-ऑफ में 22 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
बता दें कि हरिनी लोगान को एक बार स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी से हटा दिया गया था लेकिन फिर उन्हें वापिस लाया गया। मुकाबले में 12 साल के विक्रम राजू के साथ हरिनी आमने-सामने थी। दरअसल यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें प्रतियोगियों का यह परीक्षण लिया जाता है कि वे 90 सेकंड के भीतर कितने शब्दों का सही उच्चारण कर सकते हैं। जिसमें हरिनी ने 90-सेकेंड के स्पेल-ऑफ में 22 शब्दों की सही स्पेलिंग बताकर प्रतियोगिता जीती। ट्रॉफी के अलावा हरिनी को 50 हजार अमेरिकी डॉलर, यानी करीब 38 लाख रुपए नकद का भी पुरस्कार मिला।