Exclusive: रंग लाया सीएम धामी का प्रयास, उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ अमेरिका ने अमेरिका में भी धूम-धाम से मनाई इगास: देखें वीडियो

उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ अमेरिका द्वारा इगास एबं पहाड़ी बग्वाल मनाई गयी वाशिंगटन के सीएटल शहर में। यह पहली बार हो रहा है जब उत्तराखंड का लोक पर्व इगास अमेरिका जैसे देश में मनाई जा रही है। अपनी लोक संस्कृति को बचाने के लिए तथा अपनी आने वाली पीढ़ी को लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम एक मील का पत्थर साबित होंगे।

electronics


सॉफ्टवेयर इंजीनियर सचिदानंद सेमवाल जो कि इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे उन्होंने बताया की अपने पौराणिक लोक पर्वों को अमेरिका जैसे देश में मानाने का मकसद अपने आने वाली पीड़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ना व बोली भाषा, रीति रिवाज तथा पहाड़ी खान पान को विश्व भर में ले जाना है। ज्ञात हो कि अमेरिका के वशिंफटन स्टेट में करीब 100 पहाड़ी परिवार रहते है और सभी के दिलों में आज भी अपने उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति जिन्दा है। इगास पर्व पर उत्तराखंड के पाक पकवानों का स्वाद भी वाशिंगटन में युवा पीड़ी को खूब भाया और बच्चों ने भी खूब खाये हमारे पकवान। प्रोगाम के मुख्या आयोजकों में सचिदानंद सेमवाल , स्निग्धा बोरा , विनीत रावत , मनीष डालाकोटी व पल्लवी रावत जी थे जिन्होंने २ महीनों से रात दिन एक कर के प्रोग्राम को सफल बनाया। एसोसिएशन ने यह भी फैसला लिया की अब उत्तराखंड के सभी लोक पर्व और बार तैव्हार वाशिंगटन में मनाये जायेंगे और पहाड़ी व्यंजनों को अपने पर्वों पर परोसा जायेगा। इस बार इगास के प्रोग्राम को उत्तराखंड के स्वनाम धन्य हस्तियों का भी समर्थन व शुभकामनाएं सन्देश मिले जिसमे राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोशियारी , उत्तराखंड मुख्या मंत्री पुष्कर सिंह धामी , पूर्व मुख्या मंत्री हरीश रावत , बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल , हेमंत पांडे जी , हेम पंत , सिंगर वसुंद्रा रतूड़ी , ओम बधाणी तथा उत्तराखंड के मिडिया जगत का।

ये भी पढ़ें:  एक्शन में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग व ग्रीन बिल्डिंग के मानकों की सख्ती से पालन के दिशा निर्देश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *