Nepal Plane Crash : नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा
जा रहे येति (Yeti) एयरलाइंस के एक यात्री विमान क्रैश होने की खबर है। विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। विमान में 5 भारतीय और 10 विदेशी नागरिक भी सवार बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में अब तक 40 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार येति एअरलाइंस के 9 एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10.33 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी । पोखरा हवाई अड्डे पर लैंडिंग से पहले विमान सेती नदी के किनारे क्रैश हो गया। बताया गया कि बचाव कार्य जारी है। क्रैश होने के कारण हवाई जहाज में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि क्रैश विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया, ” विमान में दो बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। वहीं हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है।