organic ad

गाय के बछड़े ने सिखाई इंसानियत, पुराने मालिक की मौत की भनक, श्मशान पहुंचकर शव को चूमा…खूब रोया, यह वीडियो देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी

रैबार पहाड़ का आज आपको ऐसे खबर रूबरू करवा रहा है,पड़ कर आपकी भी आंखे नम हो जाएगी,खबर मामला झारखंड के हजारीबाग जिले जिले की है,

electronics

बछड़े को कैसे लगी पुराने मालिक की मौत की भनक, श्मशान पहुंचकर शव को चूमा…खूब रोया
मालिक के अंतिम संस्कार में बछड़े का श्मशान घाट पर मौजूद रहना, लोगों को ऐसा आभास करा रहा था, कि मानो वह मृतक के बेटे के रूप में सारी अंतिम क्रिया को पूरा कर रहा हो
आज के समय में जब इंसानों के बीच प्यार और भावनाएं मरती जा रही हैं, ऐसे में झारखंड के हजारीबाग में इंसान और जानवर के सच्चे प्रेम की मिसाल देखने को मिली है. मालिक से ऐसा प्रेम की उसके मरने के बाद तीन महीने पहले बेचा जा चुका बछड़ा उसके अंतिम संस्कार में पहुंच गया
वह मालिक के शव को चूमकर खूब रोया. बछड़े को वहां देखकर हर कोई हैरान रह गया.
हैरान करने वाला ये मामला झारखंड के हजारीबाग जिले का है. मालिक की अंतिम क्रिया में बछड़े का पहुंचना, दोनों के बीच के अनोखा और सच्चे प्रेम को दिखाता है. मालिक की मौत से एक बेजुबान भी इतना आहत हुआ कि वह उसकी आखिरी झलक देखने के लिए सीधे अंतिम संस्कार वाली जगह पर पहुंच गया.
हजारीबाग जिले में इस घटना की चर्चा जोरों पर है, दरअसल चौपारण प्रखंड के चैथी गांव में एक बछड़ा अपने मालिक की मौत होने पर उनकी अंतिम क्रिया में पहुंचकर खूब रोया. उसने अन्य लोगों की तरह ही शव की परिक्रमा की और मालिक के शव के पंचतंत्र में विलीन होने तक श्मशान घाट में ही मौजूद रहा.

दरअसल मृतक की कोई औलाद नहीं है. वह अपने बछड़े से बहुत प्यार करता था. मालिक के अंतिम संस्कार में बछड़े का श्मशान घाट पर मौजूद रहना, लोगों को ऐसा आभास करा रहा था, कि मानो वह मृतक के बेटे के रूप में सारी अंतिम क्रिया को पूरा कर रहा हो

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *