organic ad

बड़ी खबर:मोदी सरकार ने बांटे मंत्रियों को विभाग अजय टम्टा को मिला ये मंत्रालय

be2b14bd-9537-4fc6-8238-d1766e747815 पूरी लिस्ट देखें एक क्लिक पर

electronics

बड़ी खबर:मोदी सरकार ने बांटे मंत्रीयों को विभाग अजय टम्टा को मिला ये मंत्रालय

 

मोदी सरकार ने बाँटे विभाग
नितिन गडकरी सड़क परिवहन की जिम्मेदारी
अजय टम्टा को इसी विभाग में बनाया राज्य मंत्री
हर्ष मल्होत्रा को भी इसी विभाग में जिम्मेदारी
मनोहर लाल खटटर ऊर्जा मंत्रालय, शहरी विकास मंत्री
शिवराज सिंह चौहान क़ृषि मंत्री बनाए गए
[अमित शाह को फिर से केंद्रीय गृह मंत्रालय की कमान।
अमित शाह के पास गृह मंत्रालय बरकरार रहेगा
[मनोहर लाल को ऊर्जा और शहरी आवास मंत्रालय की जिम्मेदारी*- सूत्र
: टोखन साहू को शहरी आवास मंत्रालय के राज्य मंत्री।
जीतन राम मांझी को सूक्ष्म एवं लघु मंत्रालय।
अश्वनी वैष्णव सूचना एवं प्रसारण मंत्री

शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री बनाए गए

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

चौहान की कृषि के साथ पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय भी

धर्मेंद्र प्रधान की दोबारा से शिक्षा मंत्रालय

निर्मला सीतारमन वित्त मंत्री बनी रहेंगी

राम मोहन नायडू को बनाया गया नागरिक उड्डयन विभाग

चिराग पासवान को खेल मंत्री बनाया गया

रवनीत बिट्टू को बनाया गया अल्पसंख्यक मंत्रालय का राज्य मंत्री

एचडी कुमारस्वामी को उद्योग व स्टील विभाग की जिम्मेदारी दी गई

किरन रिजजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया

सर्वनद सोनोवाल को बनाया गया जहाज रानी मंत्री

सुरेश गोपी को राज्य मंत्री पर्यटन और संस्कृति की जिम्मेदारी

गजेंद्र शेखावत को पर्यटन और सस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

सी आर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय